-
Mukesh Ambani Nita Ambani Anand Piramal: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के तीन बच्चे हैं। बेटा आकाश और बेटी ईशा जुड़वा हैं। अनंत अंबानी (Anant Ambani) दोनों से तीन साल छोटे हैं। आकाश अंबानी (Akash Ambani) की शादी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) से हुई है। हाल ही में श्लोका ने बेटे को जन्म दिया है। अनंत अभी कुंवारे हैं। ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी पीरामल इंडस्ट्रीज के आनंद पीरामल से हुई है
-
नीता अंबानी ने फेमिना मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके दामाद जितने समझदार हैं उतने ही मजाकिया भी हैं।
-
नीता अंबानी ने बताया था कि आनंद शादी के बाद अकसर ईशा को मेरा नाम लेकर चिढ़ाते रहते हैं।
-
बकौल नीता आनंद ईशा का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि ये तो अपनी मम्मी से पूछे बिना कोई काम ही नहीं करतीं।
-
दरअसल जब पहली बार शादी के लिए आनंद पीरामल ने ईशा को प्रपोज किया था तब ईशा ने ये कहते हुए कोई जवाब नहीं दिया कि वह अपनी मम्मी से पूछ कर बताएंगी।
-
उसी वाकये को लेकर आनंद अब भी ईशा अंबानी की चुटकी लेते रहते हैं। बता दें कि आनंद और ईशा शादी से पहले ही एक दूसरे को जानते थे
-
अंबानी और पीरामल परिवार समधी बनने से पहले भी काफी करीब था। अंबानी परिवार के तमाम फैमिली फंक्शन्स में पीरामल फैमिली सालों से नजर आती रही है।
-
Photos: Social Media